Responsive Advertisement

Income Tax क्या है ? What is Income Tax ?

 Income Tax क्या है ? What is Income Tax ?

Income Tax : यह एक प्रत्यक्ष कर है जो किसी व्यक्ति विशेष या इकाई पर लगता है। आयकर विभाग द्वारा पहले से कुछ आयकर Slab निर्धारित किये गए हैं जिस पर किसी व्यक्ति के आय के कर की गणना की जाती है जो वह साल भर में कमाया है। अब सवाल ये है की कितनी इनकम पर कितना टैक्स लगेगा। अगर किसी व्यक्ति की इनकम ₹ 250000 से ज्यादा है तो उस पर टैक्स लगेगा। 

What is Income Tax
What is Income Tax ?






    Income Tax की योग्यता। Who is eligible for Income Tax ?



    अगर किसी की इनकम 250000 से ज्यादा है किसी Financial Year में तो इनकम टैक्स लगेगा।  लेकिन यह नियम Senior Citizen के लिए 300000 और Super Senior Citizen के लिए 500000 का है। और कौन कौन इनकम टैक्स और इनकम टैक्स Return फाइल कर सकता है -
    1. कॉर्पोरेट फर्म (Corporate Firm)
    2. हिन्दू अविभाजित परिवार (HUF)
    3. कंपनी (Companies)
    4. लोकल अथॉरिटी (Local Authority)
    5. एसोसिएशन ऑफ़ पर्सन  (Association of Person)
    6. बॉडी ऑफ़ इंडिविजुअल (Body Of Individual)
    7. न्यायिक व्यक्ति  (Judicial Person)

     Income Tax Slab क्या है ? What is Income Tax Slab ?


    वित्त मंत्रालय ने 2020 के Budget में एक नए इनकम टैक्स Slab की घोषणा की। वैसे तो ये इनकम टैक्स Slab लोगों के लिए वैकल्पिक है मतलब कोई चाहे तो नया वाला Slab के अनुसार टैक्स जमा करे या फिर पुराने टैक्स Slab के अनुसार टैक्स भरे। 

    New Income tax slab FY 2020-21 And AY 2021-22

    Income tax Slab

    Tax Rate

    250000 तक 

    कोई टैक्स  नहीं 

    250001 से 500000 तक 

    5%

    500001 से 750000 तक 

    10%

    750001 से 1000000 तक 

    15%

    1000001 से 1250000 तक 

    20%

    1250001 से 1500000 तक 

    25%

    1500000 से ऊपर 

    30%


    Existing इनकम टैक्स Financial Year 2020-2021

    उम्र को मद्देनजर रखते हुए भारत में तीन तरह के Individual Taxpayer हैं -

    1. जिस व्यक्ति की उम्र साठ वर्ष से कम हो। 
    2. वह व्यक्ति जिसकी उम्र साठ साल से ऊपर हो लेकिन अस्सी साल से कम हो  (Senior Citizen) 
    3. वह व्यक्ति जिसकी उम्र अस्सी साल से ऊपर हो (Super Senior Citizen)


    Income Tax Slab For Individual Who are less than 60 Year Old

    Income Tax Slab

    Tax Rate

    250000

    Nil

    250001 to 500000

    5%

    500001 to 1000000

    12500 to 20%

    1000001 above

    112500 + 30%


    Income Tax Return क्या है ? What is ITR ?

    ITR की मदद से हम अपने टैक्स में कटौती को क्लेम कर सकते हैं ये सभी के लिए आवश्यक है जो व्यक्ति टैक्स के दायरे में आता है। 


    इसे भी पढ़ें : Harnaaz Sandhu Biography In Hindi

    Income tax Calculation 

    Income Tax का calculation ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से किया जा सकता है। टैक्स उतना है लगेगा जिस टाइप के टैक्स Slab कोई आता  है। Salary से होने वाली इनकम कुछ टाइप की छूट भी मिलती है जैसे Leave Travel Allowance, Telephone Bills , House Rent Allowance, Etc. इन छूटों के अलावा 50000 की अलग से छूट मिलती है। 


     Income Tax Act and Rule

    1961 में इनकम Tax इंडिया एक्ट पास किया गया तब से आज इसी एक्ट के अनुसार टैक्स का प्रावधान कटौती की जाती है अब तक इसमें आर्थिक स्थिति और मुद्रास्फीति को देखते हुए  कई सारे बदलाव किये जा चुके हैं। 

    Post a Comment

    और नया पुराने