HDFC Fix Deposit in 2022 | HDFC Bank सावधि जमा
जैसा की हम जानते हैं HDFC बैंक देश का सबसे बड़ा बैंक है इसके पास ढेर सारी बैंकिंग सुविधाएं और Scheme पब्लिक के लिए उपलब्ध है तमाम तरह के Credit Card , Debit Card , FD , Loan और कई तरह की बैंकिंग सुविधाएं देता है। आज हम HDFC बैंक के Fixed Deposits के बारे में बात करेंगे।
Types Of Fixed Deposits In HDFC Bank in 2022 | HDFC Bank में FD के प्रकार
HDFC Bank Sure Cover FD
HDFC बैंक की यह सबसे Popular FD में से एक है इसमें Minimum दो लाख Amount जमा किया जाता है और Maximum Deposit दस लाख तक होता है इस FD की अवधि एक साल से दस साल तक होती है इसकी व्याज दर सामान्य Fixed Deposit की तरह होती है इसमें से व्याज को आप हर महीने या तो चार महीने में निकल सकते हैं।
Five Year Tax Saving Fixed Deposits
इस FD में Minimum Deposit सौ रुपया या सौ का गुणक में स्वीकार किया जाता है और अधिकतम Deposit 1.5 लाख तक एक वित्तीय वर्ष में कर सकते हैं। यह पांच वर्ष के लिए की जाती है। अगर यह FD दो लोगों की Joint है तो Section 80C के तहत पहले व्यक्ति को Income-tax Benefit मिलता है। अगर व्याज एक साल में 40 हजार रूपये से ऊपर मिलता है तो TDS कटता है लेकिन यह सीमा Senior Citizen के लिए 50 हजार रूपये है।
Regular Fixed DepositS of HDFC Bank
इस FD में कोई भी आसानी से निवेश कर सकता है। और इनमें उच्च लचीलापन और Security होती है। Senior Citizen को अधिक ब्याज दर मिलती है। इसमें Internet बैंकिंग के माध्यम से जमा राशि Account खोल सकते हैं और मासिक या त्रैमासिक भुगतान ले सकते हैं।
FCNR Fixed Deposits
इस FD में सामान्यतः लोग विदेशी मुद्रा में निवेश करते हैं जैसे अमरीकी डॉलर , Pound Sterling , जापानी Yen , Canadian डॉलर आदि। इसमें टैक्स में छूट भी मिलती है। इस अकाउंट को NRI के साथ Joint भी खोला जाता है और नॉमिनेशन जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं।
Overdraft Against Fixed Deposits
इस FD में टोटल Deposit का 90% लोन के रूप में ले सकते हैं। इस सुविधा को लेने के लिए कम से कम 25000 हजार रूपये 6 महीने 1 दिन के लिए जमा हो। इसमें Internet बैंकिंग के माध्यम से एक ही नाम पर जमा FD पर ये सुविधा ले सकते हैं।
इसे भी पढ़ें : Harnaaz Sandhu Biography In Hindi
Fixed Deposits Benefits With HDFC Bank | FD के लाभ और विशेषताएं
- FD में अन्य निवेश की अपेक्षा पैसे काफी Safe होते हैं।
- HDFC Bank में अगर एक Saving Account है तो आप आसानी से FD अकाउंट खोल सकते हैं।
- HDFC Bank में अगर आप Reinvestment से FD Account खोलते हो तो आपको Compound Interest का लाभ मिलेगा।
- अगर किसी को हर महीने या तीन महीने पर पैसा निकलना है तो वह आसानी से निकल सकता है।
Eligibility Criteria To open HDFC Bank Fixed Deposits Accounts
- निवासी (Resident)
- हिन्दू अविभाजित परिवार (Hindu Undivided Family)
- एकल स्वमित्वा फर्म (Sole proprietary Firm)
- साझेदारी फर्म (Partnership Firms)
- ट्रस्ट खाते (Trust Accounts)
- लिमिटेड कंपनी (Limited Company)
Documents Requirements To Open HDFC Bank Fixed Deposit Accounts
- पैन कार्ड (Pan Card)
- वोटर आई डी कार्ड (Voter Card)
- राशन कार्ड फोटो सहित (Ration Card)
- पासपोर्ट(Passport)
- आधार कार्ड (Aadhar Card)
- अन्य कोई आई डी कार्ड जो सरकार द्वारा जारी किया गया हो। ( Other ID)
FAQs On HDFC Bank Fixed Deposits in 2022
- 2021 में HDFC Bank के Fixed Deposit के क्या दर चल रही है ?
- क्या मैं HDFC Bank के FD की अवधि को घटा बढ़ा सकता हूँ ?
- क्या परिपक्वा होने से पहले FD को तोड़ा जा सकता है ?
एक टिप्पणी भेजें