Harnaaz Kaur Sandhu [Miss Universe 2021] बायोग्राफी , जीवन परिचय Biography In Hindi [हिंदी]
Photo Credit : Instagram
आज पूरे देश को गर्व है। हरनाज़ संधू अपने देश की एक बेटी ने मिस यूनिवर्स 2021 (Miss Universe 2021) का प्रतियोगिता जीत लिया है। इक्कीस साल बाद यह ख़िताब इंडिया में आया है इस सपने को सच करके दिखाया है चंडीगढ़ की हरनाज़ संधू (Harnaaz Sandhu ) ने। चलिए जानते है हरनाज़ संधू के बारे में। कौन है हरनाज संधू।
Harnaaz Kaur Sandhu Birth And Education
जन्म और शिक्षा : हरनाज कौर संधू का जन्म पंजाब के गुरुदास पुर (Gurudaspur) जिले के कोहली (Kohali) गाँव में 3 मार्च 2000 को हुआ था। इस समय वो 21 वर्ष की हैं। परिवार के लोग खेती किसानी से जुड़े हैं। इनके पिता का नाम परमजीत संधू (Paramjeet Sandhu) है और माता का नाम रविंदर कौर (Ravindar Kaur) है जो पेशे से गयनेकोलॉजिस्ट (Gynaecologist) हैं। उनके भाई का नाम हरनूर संधू (Harnoor Sandhu) है। फिलहाल इनका परिवार इस समय चंडीगढ़ (Chandigarh) के पास में मोहाली (Mohali) के खरड़ में मून पैराडाइस सोसाइटी (Paradise Society) में रहते हैं। उन्होंने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा शिवालिक पुब्लिक स्कूल (SPS) से ली है जो की सेक्टर-41 में स्थित है। उनकी 12 वीं खालसा स्कूल से हुई है जो की सेक्टर-35 में है। और ग्रेजुएशन पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज फॉर गर्ल्स से की है जो की सेक्टर-42 में है।
Harnaaz Kaur Sandhu Beauty Competition
Harnaaz Kaur Sandhu जब 17 साल की थी तब से वह ब्यूटी प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं। उन्होंने 2017 में 17 साल की उम्र में मिस चंडीगढ़ का खिताब जीता था और 2018 में मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया का खिताब जीता था। उनका पहली बार फोटोशूट प्रसिद्ध फोटोग्राफर आर्यमन भाटिया (Aryaman Bhatia) के द्वारा हसल स्टूडियो (Hasal Studio) खिंचा गया था। 2019 में उन्होंने पंजाब में मिस पंजाब में भाग लिया और उसके 2019 में ही मिस इंडिया में भी भाग लिया था लेकिन उसमे वो केवल टॉप 12 में ही जगह बना पायी थी। और बाद में मिस इंडिया के टॉप 50 लोगों में से चुनकर उन्हें मिस यूनिवर्स (Miss Universe) के प्रतिनिधितव करने के लिए भेजा गया जिसको उन्होंने जीत लिया।
Harnaaz Kaur Sandhu Hobby And Dream
Harnaaz Kuar Sandhu के माता पिता बताते हैं कि Harnaaz बचपन से पढ़ने लिखने में बहुत तेज थी उन्होंने कभी Coaching नहीं ली। वह काफी शांत स्वाभाव की लड़की थी। हरनाज के भाई ने बताया की उन दोनों में कभी लड़ाई नहीं होती थी। हरनाज का सपना आगे चलकर जज बनने का है। फिलहाल वो अभी अपना Public Administration में Masters भी कर रहीं है। स्कूल ही उनका लगाव Theatre में भी था जिसमे वो अक्सर भाग लेती थी। उनका पशुओं से भी बहुत लगाव है उनके पास एक कुत्ता भी है जिसका नाम रोजर है। उनको खाने में मक्के की रोटी और सरसों का साग बहुत पसंद है।
Harnaaz Kaur Sandhu का फ़िल्मी सफर
Harnaaz कौर संधू ने कॉलेज टाइम से ही Modeling करना शुरू कर दिया था। वो अपनी Study के साथ साथ Acting भी किया करती थीं। उस दौरान उनको कई फिल्मो से ऑफर भी मिला था जिसमे कुछ फिल्मे के नाम हैं :‘यारा दियां पू बारां’ और ‘बाई जी कुट्टांगे’ आदि हैं। उनके परिवार वालों का कहना है अब हरनाज़ चाहे तो फिल्मों में अपना करियर बनाये या फिर जज बने।
Harnaaz Kaur Sandhu Instagram
Harnaaz कौर संधू सोशल मीडिया पर काफी Active रहती हैं। अगर बात की जाय उनके Instagram की तो वहां पर उनके 3.5 Million Follower हैं और 390 पोस्ट हैं। वो 565 लोगो को Follow भी करती हैं। उनकी कुछ Recent पोस्ट भी Miss Universe 2021 के Event की हैं। और एक पोस्ट में उन्होंने लोगों को लिख कर धन्यवाद् भी बोला है। उनका इंस्टाग्राम अकाउंट Verified है जिसका Username है - harnaazsandhu_03
Indian Beauty In Miss Universe
मिस यूनिवर्स 2021 का ख़िताब हरनाज कौर संधू ने जीता ये तो सभी लोग जान गए लेकिन भारत में और कितने लोगों ने मिस यूनिवर्स को जीता है आइये इस ब्लॉग में जानते है। पहली बार मिस यूनिवर्स इंडिया में सुस्मिता सेन (Susmita Sen) ने 1994 में जीता था। और दूसरी बार मिस यूनिवर्स लारा दत्ता (Lara Dutta) ने 2000 में जीता था जो कि बॉलिवुड एक मशहूर एक्ट्रेस हैं। भारत में अब तक तीन लोग ये ख़िताब जीत चुके हैं।
FAQ- Harnaaz Kaur Sandhu Biography In Hindi [हिंदी]
1.हरनाज़ कौर संधू के माता पिता का क्या नाम है ?
उत्तर- हरनाज़ कौर संधू के पिता का नाम प्रीतमपाल सिंह संधू और माता का नाम रविंदर कौर संधू है।
2.हरनाज़ कौर संधू के भाई का क्या नाम है ?
उत्तर- हरनाज़ कौर संधू के भाई का नाम हरनूर सिंह संधू (Harnoor Singh Sandhu) है।
3.हरनाज़ कौर संधू के बॉयफ्रेंड का क्या नाम है ?
उत्तर- फ़िलहाल , हरनाज कौर संधू के कोई बॉयफ्रेंड नहीं है।
4.हरनाज़ कौर संधू की जाति और धर्म क्या है ?
हरनाज़ कौर संधू की जाति पंजाबी और धर्म सिख है।
5.हरनाज़ कौर संधू उम्र कितनी है ?
उत्तर- हरनाज़ कौर संधू का जन्म 3 मार्च 2000 को हुआ था इस हिसाब इनकी उम्र 21 साल है।
6.हरनाज़ कौर संधू की लम्बाई कितनी है ?
हरनाज़ कौर संधू की लम्बाई 5 फ़ीट और 9 इंच है।
7.हरनाज़ कौर संधू क्या शादी शुदा हैं ?
उत्तर- नहीं , हरनाज़ कौर संधू की शादी अभी नहीं हुई है।
8.हरनाज़ कौर संधू की फेवरिट एक्टर और एक्ट्रेस कौन है ?
उत्तर- हरनाज़ कौर संधू के फेवरिट एक्टर शाहरुख़ खान हैं और एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा हैं।
9.हरनाज़ कौर संधू के माता पिता क्या करते हैं ?
उत्तर- हरनाज़ कौर संधू की माँ गयनेकोलॉजिस्ट (Gynaecologist) हैं और पिता एक किसान हैं।
10.हरनाज़ कौर संधू ने किस डेट को मिस यूनिवर्स 2021 का ख़िताब जीता ?
उत्तर- हरनाज़ कौर संधू ने यह ख़िताब 13 दिसंबर 2021 को अपने नाम किया।
एक टिप्पणी भेजें